DNA: कांग्रेस का Black डे या Fear डे?
Aug 06, 2022, 01:16 AM IST
राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक और बात कही है, उन्होंने कहा कि जर्मनी का तानाशाह हिटलर भी चुनाव जीत जाता था. साफ शब्दों में कहें तो राहुल गांधी ने एक तरह से हिटलर से पीएम मोदी की तुलना की है, लेकिन क्या उनका ये तर्क सही है?