DNA: DC Comics ने अपनी नई फिल्म में Kashmir को `Disputed` बताया
Oct 20, 2021, 23:19 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में, जो कथित तौर पर DC कॉमिक्स की नई एनिमेटेड फिल्म 'इनजस्टिस' से है, सुपरहीरो सुपरमैन और वंडर वुमन को कश्मीर में सभी सैन्य उपकरणों को नष्ट करते हुए दिखाया गया है और इसे 'विवादित' राज्य बताया गया है।