DNA: टॉयलेट सीट से 40 हजार गुना गंदी पानी की बोतल
Mar 14, 2023, 23:35 PM IST
जिस बोतल से आप रोज पानी पीते हैं, वही बोतल आपकी जान की दुश्मन है. ये दावा हमने नहीं किया, इसका खुलासा एक स्टडी में हुआ है. शोधकर्ताओं ने बोतल के सभी हिस्सों की तीन-तीन बार जांच की. स्टडी में सामने आया कि टॉयलेट सीट से 40 हजार गुना गंदी है पानी की बोतल.