DNA Donald TRUMP Arrest News: डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी की खबर
Aug 25, 2023, 23:44 PM IST
जॉर्जिया में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को पलटने की साजिश रचने के आरोप में अटलांटा जेल में मामला दर्ज होने के बाद ऐतिहासिक डोनाल्ड ट्रम्प के आपराधिक मग शॉट को गुरुवार शाम को रिहा कर दिया गया। मामले में अब तक आत्मसमर्पण कर चुके अन्य प्रतिवादियों की तरह, 77 वर्षीय ट्रम्प ने बुकिंग प्रक्रिया के दौरान अपना मग शॉट लिया था - जो किसी भी सेवारत या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए पहली बार था।