DNA: हवा में बाइक चलाने का सपना पूरा !
Sep 17, 2022, 02:54 AM IST
क्या आपको पता है मुंबई में एक वर्ष में एक व्यक्ति के 209 घंटे ट्रैफिक में बर्बाद हो जाते हैं जबकि दिल्ली में 190 घंटे ट्रैफिक में बर्बाद हो जाते हैं. जब ट्रैफिक में फंसे होते हैं तो आपने कभी-ना -कभी ये जरुर सोचा होगा कि काश कोई ऐसी बाइक या कार होती है जिससे उड़कर चला जाता है तो अब ये सच होने वाला है.