DNA : यूरोप में 500 वर्षों का सबसे बड़ा सूखा
Aug 17, 2022, 01:05 AM IST
हम जिस तरह से पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते जा रहे हैं. इस बात का अहसास इस DNA रिपोर्ट से हो जाएगा. यूरोप आज 500 सालों में सबसे भीषण सूखे से जूझ रहा है. यूरोपियन यूनियन और ब्रिटने की करीब 63% जमीन पर सूखे जैसी स्थिति है. और यहां सूखे का अलर्ट जारी कर दिया गया है.