DNA : पाकिस्तान की बम वाली अफवाह का DNA टेस्ट
Oct 04, 2022, 01:54 AM IST
आज सुबह पाकिस्तान से भारतीय एजेंसियों के पास एक कॉल आई. दूसरी तरफ से बताया गया है कि ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम रखा है. ईरान के तेहरान से उड़ान भरने वाली ये फ्लाइट चीन के ग्वांगझू जा रही थी. इस DNA रिपोर्ट में देखिए कि कैसे एक अफवाह से चार देशों में सनसनी फैल गई.