DNA: क्रिकेट के मैदान पर पाक टीम के `जंगी तेवर`
Sep 09, 2022, 01:59 AM IST
कल एशिया कप में शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कांटे का मैच हुआ. जिसमें पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में जैसे-तैसे एक विकेट से जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान मैच तो जीत गया लेकिन अपनी इज्जत हार गया. मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद को मारने के लिए अपना बल्ला उठाया और एक पल के लिए तो ऐसा लगा मानो आसिफ अली फरीद पर बल्ला चला ही देंगे.