DNA: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार की ग्राउंड रिपोर्ट
Aug 21, 2024, 23:52 PM IST
आज सबसे पहले हम आपको ढाका कॉलेज और ढाका यूनिवर्सिटी से Exclusive Ground Report दिखाएंगे. ढाका कॉलेज में अभी चार दिन पहले यानी 17 अगस्त को मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला कर दिया था. इस हमले का टारगेट थे हिंदू हॉस्टल. Zee News की टीम, ढाका कॉलेज में कट्टरपंथी हमले के निशान तलाशने पहुंची तो हमने वहां जो देखा वो बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं का ऐसा सच है, जिसे कोई नहीं दिखाना चाहता है.