DNA : सिंधु घाटी की सभ्यता की निशानी मिट रही है!
Sep 07, 2022, 01:41 AM IST
पाकिस्तान की लापरवाही की वजह से मोहन जोदड़ो नाम की धरोहर एक बार फिर से डूब रही है. सिंधु नदी के किनारे करीब 5 हजार साल पहले बसाए गए इस शहर के बारे में चर्चा इसलिए भी जरूरी है क्यों खोजे जाने के बाद ये विरासत एक बार फिर से खतरे में है. और इस बार ये खतरा पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ की वजह से पैदा हुआ है.