DNA : अमेरिका ने ऐसे मार गिराया अल जवाहिरी
Aug 03, 2022, 00:26 AM IST
अमेरिका ने अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी को एक एयर स्ट्राइक में मार दिया है. 71 साल का जवाहिरी वही आतंकी था जिसने अमेरिका पर 9/11 हमले की योजना बनाई थी. जिसमें लगभग 3 हजार लोग मारे गए थे. इस रिपोर्ट में देखिए कैसे मारा गया अल जवाहिरी.