DNA : गोर्बाचेव कैसे बन गए पश्चिमी देशों के हीरो?
Sep 01, 2022, 00:12 AM IST
कल सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का निधन हो गया. 91 साल के मिखाइल गोर्बाचेव लंबे समय से बीमार थे. मिखाइल गोर्बाचेव एक व्यक्तित्व है जिसको लेकर दुनिया दो विचारों में बटी हुई है. एक ये है कि गोर्बाचेव को शीत युद्ध खत्म करने वाले हीरो के तौर देखते हैं. दूसरे लोग गोर्बाचेव को सोवियत के टुकड़े करने का दोषी भी मानते हैं.