DNA: कैसे काम करेगी मस्क की `ब्रेन चिप`?
Dec 02, 2022, 23:19 PM IST
दुनिया के सबसे अमीर इंसान इलॉन मस्क कह रहे हैं कि अब आपके और हमारे दिमाग पढ़े जा सकते हैं. मस्क ने एक ब्रेन चिप तैयार की है, जिसके जरिए एक बंदर टाइपिस्ट बन गया और कंप्यूटर में गेम खेलता दिखा. ये ब्रेन चिप मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने डेवलप की है. आज DNA में देखिए कैसे काम करेगी मस्क की 'ब्रेन चिप'?