DNA: अमेरिका पर `बर्फीले `बम का अटैक
Dec 26, 2022, 23:39 PM IST
अमेरिका इन दिनों बम साइक्लोन नाम के बर्फीले तूफान के अटैक को झेल रहा है. ये तूफान अमेरिका के 50 में से 48 प्रांतों को जमा चुका है. यहांं बर्फबारी के चलते लोगों की जानें जा रही है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. क्योंकि घर के बाहर कई फीट बर्फ जम गई है.