DNA: इमरान की चेतावनी, गृहयुद्ध की तैयारी !
Oct 28, 2022, 23:47 PM IST
पाकिस्तान में फिर से सेना-ISI-सरकार और विपक्ष के बीच लड़ाई शुरू हो चुकी है. इमरान खान मार्च निकाल रहे हैं, ISI चीफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है और पत्रकार की हत्या का आरोप सेना-ISI पर लगा रहा है पाकिस्तान में लाखों लोगों को भरपेट खाना नहीं मिल रहा है और सत्ता की लड़ाई चूहे-बिल्ली की तरह हो रही है.