DNA: भारत ने दिखाया UNSC को `आतंकवाद का आईना`
Oct 28, 2022, 23:49 PM IST
आज भारत ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की आतंक नीति को बेनकाब किया और चीन को खूब खरी-खोटी सुनाई है. आज मुंबई में भारत ने पाकिस्तान के आतंक कनेक्शन का खुलासा किया. बैठक में 26/11 अटैक से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी चलाया गया.