DNA: भारतीय नौसेना अंग्रेजों से मुक्त होने वाली है!
Sep 01, 2022, 00:13 AM IST
2 सितंबर को भारतीय नौसेना को करीब 17 साल लंबे इंतजार के बाद INS Vikrant मिलने जा रहा है. यह भारत में बना पहला एयर क्राफ्ट कैरियर है और यह हिंद महासागर में चीन की बढ़ती शक्ति को चुनौती देने कि लिए भारत का बेहद बड़ा कदम है. इसके साथ ही भारत दुनिया के उन देशों के एलीट ग्रुप में शामिल हो जाएगा, जो 40 हजार टन का एयरक्रॉफ्ट करियर बनाने में सक्षम हैं.