DNA: भारतीय आईड्रॉप ने छीनी आंखों की रोशनी.. क्या वाकई ?
Apr 04, 2023, 23:28 PM IST
दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाली 20 प्रतिशत से ज्यादा जेनेरिक दवाएं भारत में तैयार होती हैं. दुनिया भर में सप्लाई होने वाली 60 प्रतिशत वैक्सीन भारत में बनती है. DNA में देखिए भारतीय दवाएं ख़राब या कुछ देशों की सोच खराब.