DNA: Iran Hijab Protest -- कट्टरवादी मानसिकता के खिलाफ महिलाओं का `हल्लाबोल`
Jul 15, 2022, 07:41 AM IST
एक तरफ भारत में इस्लामिक कट्टरपंथ की जड़े मजबूत हो रही है तो दूसरी तरफ इस्लामिक देशों में इसका विरोध भी हो रहा है. ईरान से आई तस्वीरों के जरिए समझिए कि कैसे यहां महिलाएं हिजाब के खिलाफ मुहिम चला रही हैं.