DNA : फिर जाग उठा जिनपिंग का `युद्धप्रेम`
Nov 10, 2022, 23:17 PM IST
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का 'युद्धप्रेम' एक बार फिर से जाग उठा है. जहां पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कर शांति का रास्ता चुनने का अपील कर रही है. तो वहीं जिनपिंग अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दे रहे हैं.