DNA : जंक फूड आपकी जिंदगी खा रहे हैं!
Aug 31, 2022, 01:37 AM IST
अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की ओर से 5850 खाने की चीजों पर की गई रिसर्च में सामने आया है कि जंक फूड धीरे-धीरे लोगों के जीवन को खा रहा है और उनके जीवन को कम कर रहा है. स्टडी में सामने आया है कि अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति जंक फूड खाने का शौकीन है, तो एक बर्गर खाने से उनके जीवन से 9 मिनट कम हो जाते हैं. यानी कोई व्यक्ति अगर अपने जीवनकाल मे 160 बर्गर खाएगा तो उसके जीवनकाल से 1 दिन कम हो जाएगा.