DNA: ब्रिटेन का Trust, `ट्रस` नहीं `ऋषि`!
Oct 20, 2022, 23:44 PM IST
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को शपथ लिए अभी 44 दिन ही हुए थे, कि उन्हे इस्तीफा देना पड़ गया. लिज़ ट्रस पार्टी का चेहरा रहे बॉरिस जॉनसन के इस्तीफ़े के बाद ब्रिटेन की नई पीएम बनीं थीं. अब उनके इस्तीफे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या ब्रिटेन किसी गंभीर संकट में फंस गया है और क्या सिर्फ डेढ़ महीनों में दो प्रधानमंत्री बदल देने से ब्रिटेन की हालत सुधर जाएगी.