DNA: दुनिया में पाकिस्तान की इज्जत का `जनाजा`
Oct 14, 2022, 23:28 PM IST
पाकिस्तान के नेता इंटरनैशनल बेइज्जती के आदी हो चुके हैं और भारत तो भारत उनके अपने ही देश के लोग उन्हें खुले आम धो देते हैं. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन पहुँचे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार का उनके ही देश के एक नागरिक ने गालियों से स्वागत किया.