DNA: Time Magazine पर Mullah Baradar का प्रभाव!
Sep 16, 2021, 23:34 PM IST
एक आश्चर्यजनक खबर है कि तालिबान का सह-संस्थापक और अफगानिस्तान का डिप्टी पीएम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को टाइम पत्रिका की 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है। उसे पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता जैसे 'लीडर' की श्रेणी में नामित किया गया है।