DNA: Taliban पर Munawwar Rana के शब्द गोलियों से ज्यादा `खतरनाक`?
Aug 19, 2021, 23:53 PM IST
तालिबान के पक्ष में दिए गए बयानों के बीच चल रहे विवाद के बीच, कवि मुनव्वर राणा ने तालिबान को एक आतंकवादी संगठन के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया। इससे पहले संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, AIMPLB के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी और पीस पार्टी के शादाब चौहान सहित कई नेता तालिबान के पक्ष में ऐसै विवादित बयान दे चुके हैं।