DNA: Taliban Govt के दौरान Schools, Colleges में लड़कियों के लिए नए नियम
Sep 08, 2021, 00:00 AM IST
तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में निजी विश्वविद्यालयों ने सोमवार से काम करना शुरू कर दिया। कट्टरपंथी इस्लामी समूह ने महिला छात्रों से जुड़ी कुछ चीजों पर नियम जारी किए हैं - उन कपड़ों पर प्रतिबंध लगाया है जो वे पहन सकते हैं, उन्हें कक्षा में कहाँ और कैसे बैठना है, उन्हें कौन पढ़ा सकता है, और यहाँ तक कि उनकी कक्षाओं की लंबाई भी।