DNA: एम्स का सर्वर..चीन ने हैक करवाया?
Dec 02, 2022, 23:56 PM IST
ज़ी न्यूज़ को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि AIIMS का सर्वर चीन से हैक हुआ था. जानकारी यह भी है कि एम्स के हैक हुए सर्वर का डाटा डार्क वेब पर बिक रहा था. डाटा को डार्क वेब पर 1600+ बार सर्च किया गया. आज DNA में देखिए 'साइबर आतंकवादी हमले' की Online 'इंवेस्टिगेशन'.