DNA: `वर्ल्ड ऑर्डर` में भारत का कद बढ़ाने वाला ऑर्डर
Feb 16, 2023, 11:14 AM IST
एयर इंडिया ने दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील की है. विमानों के इस एक ऑर्डर ने पूरा 'वर्ल्ड ऑर्डर' ही बदल दिया है.आज भारत एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जब वो कुछ खरीदने के लिए किसी की मिन्नतें नहीं करता.