DNA: Ottawa Protest - कनाडा में ट्रूडो ने क्यों किया स्वास्तिक को बदनाम?
Feb 19, 2022, 00:23 AM IST
कनाडा में इन दिनों ट्रक वालों का जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन से परेशान पीएम ट्रूडो ने अपनी ‘नासमझी’ की वजह से हिटलर के नाजी विचारधारा वाले चिन्ह को 'स्वास्तिक' बता दिया जोकि हिन्दू धर्म का प्रतीक है.