DNA: पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को `सर तन से जुदा` की धमकी
Aug 21, 2024, 00:12 AM IST
कट्टरपंथी पाकिस्तान के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा का इस्तीफा मांग रहे हैं. इनके गुस्से के पीछे की वजह चीफ जस्टिस काजी फैज का वो फैसला है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में गैर मुस्लिमों को भी अपने धर्म का पालन करने की आजादी है. दरअसल फरवरी में चीफ जस्टिस ईसा ने ईशनिंदा के आरोपी अहमदिया शख्स मुबारक अहमद सानी को जमानत दे दी थी. और अब उन्हें सर तन से जुदा करने की धमकी दी जा रही है.