DNA : पाकिस्तान में फिर हुआ गुरूद्वारे का अपमान?
Oct 04, 2022, 01:55 AM IST
पाकिस्तान में सिखों की हालत कैसी ये किसी से छिपा नहीं है. अब पाकिस्तान के पंजाब में सिखों के धर्म स्थल पंजा साहिब के गुरूद्वारे से बेअदबी का मामला सामने आया है. एक फिल्म क्रू ने जूते पहनकर पाकिस्तान गुरुद्वारा पंजा साहिब के परिसर में प्रवेश किया और बिना अनुमति के एक फिल्म की शूटिंग की, जिसे लेकर देश में सिख समुदाय में नाराजगी है.