DNA: 10 बच्चे पैदा करने की `राष्ट्रवादी` स्कीम!
Aug 19, 2022, 00:29 AM IST
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश की महिलाओं को 10 बच्चे पैदा करने का टास्क दिया है. उन्होंने इसके लिए नगद इनाम का ऐलान भी किया है और ऐसा करने वाली महिलाओं को 10 लाख रूबल, भारतीय करेंसी के हिसाब से 13 लाख दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें 'मदर हीरोइन' नाम का अवॉर्ड भी दिया जाएगा.