DNA: यूक्रेन पर पुतिन की `बदले की कार्रवाई`
Oct 11, 2022, 00:12 AM IST
आज रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में एक के बाद एक कई मिसाइलें दागीं. रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर दागीं गई इन मिसाइलों ने कीव में तबाही बरसा दी. युद्ध शुरू होने के बाद से ऐसा पहली बार है जब रूस ने इस तरह कीव को निशाना बनाया है. अब पूरी दुनिया एक और विश्व युद्ध की आहट से डर गई है.