DNA : ताइवान में चीन के 27 लड़ाकू विमान घुसने के कारण
Aug 04, 2022, 01:33 AM IST
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे के बाद अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. और इसका सीधा असर ताइवान पर भी दिखाई दे रहा है. पेलोसी के ताइवान से जाते ही चीन हरकत में आ गया. ताइवान के एयर डिफेंस जोन में चीन के 27 लड़ाकू विमान घुस गए.