DNA : रूसी सैनिकों को अब युद्ध से डर लगता है!
Sep 27, 2022, 23:50 PM IST
इन दिनों ये चर्चा पूरी दुनिया में आ हो चुकी है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला करके अपना नुकसान कर लिया है. क्योंकि आज कल रूस के नागरिक गूगल पर सबसे ज्यादा अपने हाथ पैर तोड़ने के नुस्खे सर्च कर रहे हैं. रूस के लोग वॉर जोन में जाने से बचने के तरीके खोज रहे हैं.