DNA: Rwanda -- इंसान को `कचरा` समझकर फेंकता ब्रिटेन!
Jun 16, 2022, 07:09 AM IST
ब्रिटेन की सरकार और रवांडा की सरकार के बीच एक खास डील हुई है. इस डील के तहत ब्रिटेन रवांडा को 1100 करोड़ रुपए देगा और इसके बदले में रवांडा ब्रिटेन में रहने वाले अवैध प्रवासियों को अपने यहां शरण देगा.