DNA: सऊदी अरब का फैसला..भारत के लिए `सबक`
Mar 11, 2023, 00:04 AM IST
सऊदी अरब में रमजान का पवित्र महीना 22 मार्च से शुरू हो रहा है लेकिन इसके लिए सऊदी ने कुछ प्रतिबंधों का ऐलान किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस आदेश में लिखा है कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम की जाए.