DNA: मोदी की `क्रिकेट डिप्लोमेसी` देख दुश्मन `क्लीन बोल्ड`!
Mar 10, 2023, 16:05 PM IST
भारत के प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम Anthony Albanese ने Narendra Modi Stadium में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच साथ बैठकर देखा. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने मैदान पर अपने-अपने देशों की टीम के साथ राष्ट्रगान गया.