DNA: जिम्बाब्वे से हार...सोशल मीडिया में फटकार
Oct 28, 2022, 23:48 PM IST
पहले भारत के हाथों पाकिस्तान को आखिरी ओवर में करारी हार मिली और फिर दूसरे मैच में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम ने पाकिस्तान को धो दिया, वो भी आखिरी गेंद पर. लेकिन इस आखिरी गेंद के रोमांच ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों का ऐसा दिल तोड़ा, कि वो अपने स्टार क्रिकेटर्स को कोसने लगे.