DNA: `एंकर` सुधीर चौधरी की `एंकर` आमिर लियाकत को श्रद्धांजलि
Jun 11, 2022, 08:23 AM IST
पाकिस्तानी सांसद और मशहूर टीवी एंकर आमिर लियाकत की कराची में मौत हो गई. आमिर की उम्र महज 49 साल थी और अब उनकी मौत पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन लियाकत के साथ Zee News और सुधीर चौधरी का भी एक खास और अनोखा रिश्ता रहा है. रिपोर्ट देखिए