DNA: ताइवान सच में चीन से नहीं डरता?
Aug 19, 2022, 00:29 AM IST
आज डीएनए में हम आपको दुनिया के ऊपर मंडरा रहे महायुद्ध के खतरे की जानकारी देंगे. अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के के ताइवान दौरे के बाद से ही चीन बड़े कदम उठाने की चेतावनी दे रहा है और उसकी तैयारियां भी युद्ध जैसी ही हैं. इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए आज Zee News भी ताइवान में ग्राउंड जीरो पर मौजूद है.