DNA: नई Taliban Govt में Tragedy, Comedy और Surprise तीनों का मिश्रण!
Sep 07, 2021, 23:53 PM IST
तालिबान ने अफगानिस्तान के लिए एक नई कार्यवाहक सरकार की घोषणा की है, जिसमें मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अंतरिम प्रधानमंत्री और आतंकवादी समूह के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को डिप्टी के रूप में नियुक्त किया गया है। 2016 से तालिबान के उप नेताओं में से एक मुल्ला याकूब कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में कार्य करेगा।