DNA : श्रीलंका के आर्थिक संकट के पीछे तीन बड़ी गलतियां
Jul 14, 2022, 00:28 AM IST
आज से 3 साल पहले वर्ल्ड बैंक ने श्रीलंका को दुनिया की उन सूची में रखा था जहां अधिकतर नागरिकों की आय हाई मिडिल इनकम की श्रेणी में थी. आज उसी श्रीलंका में दाने-दाने के लिए दंग हो रहे हैं. और भारत से बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है. ये सब कैसे हुआ देखिए इस DNA रिपोर्ट.