DNA: बेल्जियम और मोरक्को के बीच `हिंसक मैच`
Nov 29, 2022, 01:55 AM IST
बेल्जियम की टीम को मोरक्को ने दो गोल से हरा दिया. बेल्जियम की हार कतर में हुई लेकिन बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स में हार के बाद हिंसा फैल गई. दंगाइयों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगा दी.