DNA: डेढ़ घंटे तक क्यों बंद रहा WhatsApp?
Oct 25, 2022, 23:19 PM IST
आज भारत में दो ग्रहण पड़े, एक सूर्यग्रहण और दूसरा WhatsApp ग्रहण. WhatsApp ग्रहण ने भारत समेत मिडिल ईस्ट, यूरोप और दक्षिण एशिया के कई देशों में अपना प्रकोप दिखाया जिसकी वजह से लोग WhatsApp यूज नहीं कर पाए. जानिए डेढ़ घंटे तक क्यों बंद रहा WhatsApp?