DNA: कौन है Abdul Ghani Baradar, जो 20 साल बाद लौटा है Afghanistan!
Aug 18, 2021, 23:47 PM IST
तालिबान के सह-संस्थापक और अब अफगानिस्तान युद्ध के निर्विवाद विजेता अब्दुल गनी बरादर 20 साल बाद देश में वापस लौटा है। 2001 में, उसे अफगानिस्तान से निकाल दिया गया था, पर तालिबान नेतृत्व ने दावा किया कि वो मंगलवार को कतर से कंधार पहुंचा।