DNA: Shinzo Abe assassination - जहां हिंसा नहीं होती, वहां PM की हत्या!
Jul 09, 2022, 00:56 AM IST
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिंजो आबे जापान के सबसे बड़े राष्ट्रवादी नेता के तौर पर जाने जाते थे और सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. उनकी हत्या ऐसे समय में हुई जब जापान लगातार चीन को चुनौती दे रहा था.