DNA: बड़ी-बड़ी कंपनियां नौकरी क्यों छीन रही हैं?
Nov 15, 2022, 23:50 PM IST
न्यू यॉर्क टाइम्स एक रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज e-कॉमर्स कंपनी अमेजन बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाली है. कॉस्ट कटिंग के नाम पर वह करीब 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के तैयारी में हैं. यह अमेजन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छटनी होगी.