DNA : आखिर चीन नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से ही क्यों चिढ़ा हुआ है
Aug 04, 2022, 01:32 AM IST
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी से पहले भी कई अमेरिकी अधिकारी और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य ताइवान जा चुके हैं लेकिन नैंसी के दौरे से ही चीन इतना क्यों चिढ़ा हुआ है कि वो अमेरिका से युद्ध के लिए भी तैयार है. इस रिपोर्ट में देखिए नैंसी के दौरे से चीन के बौखलाने की वजह.