DNA : पृथ्वी बचाने की तैयारी क्यों कर रही है NASA?
Sep 27, 2022, 01:55 AM IST
डार्ट मिशन के तहत NASA ने एक स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा है. इस स्पेसक्राफ्ट की अंतरिक्ष में चक्कर काट रहे एक उल्का पिंड से टक्कर करवाई जाएगी. ये टक्कर कल सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर होगी. इसके जरिए NASA उल्का पिंड का रास्ता बदलना चाहता है.